डीएम‌ एसएसपी ने संभ्रांत नागरिकों के साथ की बैठक

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, संतोष कुमार सिंह, ने जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत आज सिकंदराबाद कस्बे के मुस्लिम समाज के मौलाना,इमाम, एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ कोतवाली सिकंदराबाद में बैठक करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की CAA बिल के सम्बन्ध में पेम्पलेट बांटकर एवं पढ़कर बिल के सम्बन्ध में संशय का निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस बारे में विस्तृत जानकारी दी जाए और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देकर शान्ति रखी जाए सभी से अपील की गई कि, कस्बे एवं जनपद में शान्ति बनाए रखने में अपना सहयोग दे। अगर कोई किसी भी प्रकार की असामाजिक या शान्ति भंग जैसी हरकत करता है, तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें।


Popular posts
सर्कारी आदेशाची अवहेलना
सांगलीत 22 तारखेपर्यंत 1 कोरोना रुग्ण नसताना 25 कसे झाले?*😷🥴😰😷🥴😰 कोरोनाची साखळी असते तरी कशी ? कोरोना कसा फैलावत जातो ? सांगलीतल्या इस्लामपूरसारख्या शहरात हजारो किलोमीटरचा प्रवास करून कोरोनाचे विषाणू कसे आले ? जगभरात कोरोनाचा कहर सुरु असताना, सरकार त्यासाठी विशेष काळजी घेत असताना कोरोना इस्लामपूरसारख्या शहरात २३ जणांपर्यंत कसा पसरतो ? -२
कोरोना वायरस से लड़ने में मामूली सा सहयोग।
गुढीपाडवामॅसेज हा मराठ्यांचा इतिहास पुसण्याचे षड्यंत्र तर नाही ना?🤔
झोपेच्या समस्या: झोपेच्या समस्येचे सर्वोत्तम उपचार